मैं कंगना रणौत के साथ हूं। शिवसेना श्री बाला साहेब ठाकरे के रास्ते पर नही चल रही है भटक चुकी है।इनकी मति मारी गई है चरित्र हरण हो चुका है।किसी अदृश्य गुनहगार को बचाने का प्रयास कर रही है।93 ब्लास्ट 26/11 हम देख चुके हैं कितनी जागृत है मुम्बई की सुरक्षा व्यवस्था और पालघर,सुशांत केस में हम पुलिस की कार्य कौशल भी देख चुके।रिया का आजतक इंटरव्यू और जांच में सामने आई चैट से झूठ पकड़ में आ चुका है वो कबूल भी चुकी है फ़ीर भी उसके पक्ष में कुछ आम लोग फिल्मी हस्ती राजनेता समर्थन दे रहें हैं।साफ जाहिर है ड्रग माफिया को किसी खास को बचाने के प्रयास में मुम्बई पुलिस और शिवसेना लगी हुई है।BMC भी अब जागी है अवैध निर्माण अब दिखाई दे रहा है पहले खुद पैसे खाकर निर्माण करवा दिया।अभी पता नही कितने निर्माण आज भी अवैध वहां हो रखे होंगें पर उनसे तो दुश्मनी नही है दुश्मनी तो कंगना से है सच से है। #खुंदक #InspireThroughWriting