भईया तेरे हाथों में, धागा ये जो बाँधा हैं, माना थोड़ा कच्चा है, पर वादा करता सच्चा है, रिश्ते की ये वो डोरी है, बाँधी जो तेरे हाथों में, रक्षा मेरी करनी हैं ये बात, मैंनें हर गांठसंग बाँधी है, भईया तेरे हाथों में, धागा ये जो बाँधा है, रेशम का ये धागा है, रक्षा का एक वादा है, भईया तेरी कलाई पर, आज प्यार मैंनें बाँधा है, भईया तेरा हाथों में, अपना प्यार सजाया है । insta id | @ chand_ki_kalam (chandani pathak) #rakshabandhan #Rakhi #Bhai #bahna