Nojoto: Largest Storytelling Platform

8 मार्च मिलन है प्यार की, ऎहसास मिलन की। धड़कन ते

8 मार्च

मिलन है प्यार की,
ऎहसास मिलन की।
धड़कन तेज होने लगी
जब हम करीब आने लगे थे।
हवाएं तेज चलने लगी ,
और हम पास आने लगे थे।
मिलने की उम्मीद नहीं थी,
पर कोशिश जारी थी।
ऎसा कभी सोची नहीं थी कि,
जन्मो जन्म का संगम होगा,
हमें एकदूजे के ज़िन्दगी में समर्पण होगा।
मिलन का यह दिन है बहुत ही प्यारा,
जी लूं इसे याद कर ज़िन्दगी दोबारा।
मिलन का ये दिन है बहुत प्यारा
है बहुत  प्यारा ।
मिलने वाले भूल गए सारे कसमें वादे,
ऎसे होते हैं इरादे तो क्यों करते हैं कसमें वादे।
रंगो की तरह रंग नहीं बदलना,
क्योंकि प्यार का कोई रंग नहीं होता।
इस मिलन ने है दिल को दिल से मिलाया ,
तभी तो दो अनजान को ईश्वर ने मिलाया।

©Doli dk
  मेरे #प्यार का #मिलन #दिन
dollkidil1894

Doli dk

New Creator

मेरे #प्यार का #मिलन #दिन #लव

184 Views