सुनो मुझे कुछ कहना है तुमसे , बेइंतहा मुझे मोहबब्त है तुमसे , और ये मोहबब्त अभी से नहीं तभी से है तुमसे , जिस लम्हे से देखी तस्वीर तुम्हारी, बस उसी लम्हे से मोहब्बत है तुमसे , तुम्हारी हर छोटी छोटी बातों में, शामिल होना अच्छा लगता है मुझे, तुम्हारे साथ झगड़ा करके, फिर खुद ही तुम्हे मनाना पसन्द है मुझे , तुम्हे अपने किस्सों में शमिल रखना , तुम्हारी हर ख्वाइश का ध्यान रखना , अच्छा एहसास देता है मुझे , और सच मानो तो सुकुन सा मिलता है मुझे , तेरे रंग में रंगना अब सच्चा लगता है , तेरे संग बच्चा सा बनना बड़ा अच्छा सा लगता है , तेरी समझदारी सांझेदारी लगती है , तेरा हर एक लफ्ज़ नई कहानी लगती है, और यूं तो बहुत कुछ कहना अभी बाकी है तुमसे , मुझे मोहब्बत है तुमसे फिलहाल इतना काफी है , नया सफर नया किरदार मिला है , तुम्हे एक अच्छे और सच्चे परिवार का, आज के दिन साथ मिला है, में तुमसे ज्यादा खुशनसीब हूं, जो मुझे तुम्हारा साथ मिला है , ये लम्हे यूंही गुज़रे तुम्हारी progess के साथ, हर एक wish पूरी हो ,तुम्हारी काबिलियत के साथ , जन्मदिन मुबारक हो आपको , एक मीठी सी मुस्कान के साथ, ये वक्त गुजरेगा पुराने सफर के साथ, लायेगा तुम्हारा तोहफा, तुम्हारे नए किरदारों के साथ, ये ज़िंदगी और भी प्यारी लगेगी, खुबसुरती के साथ थोड़ी पेचीदा लगेगी , ये ज़िंदगी है थोड़ी तो मसालेदार लगेगी, मगर रास्तों से मंजिल तक का सफर लाजबाव देगी .... ©Monika Dhangar(RaahiKeAlfaaz) #birthdaywish #poetry#nojoto#trysomethingnew#raahikealfaaz