अब वो डांट याद आती हैं, वो बाइक पर तेरी परवाह याद आती हैं, भूल गया वो भूल कर कहानियां, माँ तेरी कही हर बात याद आती है। माँ तू बहुत याद आती है ! हंसती मुस्कुराती हर माँ मै नज़र आती है, दिन रात मेरे सवालों मै नज़र आती है, अफ़सोस बड़ा जिंदगी का देख.... तू हैं पर तू पास नज़र नहीं आती है। माँ तू बहुत याद आती है! सो जाता हुँ रोज़ पर नींद कहां आती हैं, समझाता रोज़ खुदको पर समझ कहां आती है, हँस रहा हूँ गा रहा हूँ सफर पर भी हुँ चलता.... सब कुछ के बाद मुस्कान कहां चली जाती है? माँ तू बहुत याद आती है ! #ATalk✍️ Missing U Mom😭 #RaysOfHope #Maa #Lautaao