Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुझे पहली बार देख ना याद है... फिर तुझसे पहली ब

तुझे  पहली बार देख ना याद है...  
फिर तुझसे पहली बार बात करना याद है।
याद है तेरे याद में रातों को जगना...
या तुझे देखने के लिए इंतजार करना भी।
तेरे साथ हंसना भी याद है और तेरे लिए रोना भी।।
तुझे सब कुछ बताना भी याद है ,
और बहुत कुछ छुपाना भी।।
याद हैं,तेरी आंखे,तेरी खुशबू,तेरी आवाज,तेरी हसी भी,
याद है तुझे दूर से देखना या तेरे पास होने का एहसास भी।।
तुझे रोज याद करना भी याद है,
या तुझे रोज भूलने की कोशिश करना भी।।
तुझे मिलने की खुशी भी याद है,
या तू ना मिलने का गम भी।।।।

©unknown
  #ThinkingBack
nehamehta8184

unknown

New Creator