Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक दर्द है थोड़ा अकेलापन है, सावन के बादल है ,आंख

एक दर्द है थोड़ा अकेलापन है,
 सावन के बादल है ,आंखों में काजल है,  जीवन में उदासी है
 एक तलाश है खुशी की 
लम्हा वह बीत जाए तो दिल को एक सुकून मिले 
कुछ तो है जो मुझे खुद से अलग कर रहा है मुझे दुनिया की कोई चीज रास नहीं आ रही है 
जो मुझे खुशी दे सके
 मेरी खुशी मुझ में ही है 
मेरी उदासी मुझ में ही है 
मैं खुद को खुश रखू
 या उदास यह निर्णय भी मेरा है
 तो फिर दुनिया मुझे खुशी कैसे दे सकती है मुझे मेरी खुशी के लिए खुद को समझना होगा
यह सच है, मुझे खुद से प्यार करना होगा।

©Samiksha Chouhan
  #jinda dil