कभी धूप तो कभी छाँव है ज़िन्दगी। संसार सागर में बहती नाव है जिंदगी यूँ तो है शहरों की तड़क भड़क भी! पर कभी सरल सा गाँव है ज़िन्दगी। ज़िन्दगी बस एक सम्भावना भर है! जो उम्मीद और प्रयासों की लहर है। आज से कल को बेहतर करने का ! कठिन संघर्षों से भरा एक सफ़ऱ है। कभी धूप तो कभी छाँव है ज़िन्दगी। संसार सागर में बहती नाव है जिंदगी यूँ तो है शहरों की तड़क भड़क भी! पर कभी सरल सा गाँव है ज़िन्दगी। ज़िन्दगी बस एक सम्भावना भर है! जो उम्मीद और प्रयासों की लहर है। आज से कल को बेहतर करने का !