मुसाफिर हो तुम, तुमको निरंतर चलना ही होगा। कदम- कदम पर, हार का सामना भी करना होगा। धैर्य के साथ, बस धीरे-धीरे ही आगे बढ़ना होगा। हौसलों के साथ, कदम को आगे ही बढ़ाना होगा। लक्ष्य पर तुझे अपने, अर्जुन सी नजर रखनी होगी। मंजिल तुझे अपने दम पर ही हासिल करनी होगी। चलता रहेगा तो, मिलेगी तुझे तेरी मंजिल जरूर। सफल हो जाएगा जीवन, होगा तेरा नाम मशहूर। -"Ek Soch" # fairchallenge 8 📌दिये हुए विषय पर अपनी स्वयं की श्रेष्ठ रचना लिखिए। 📌रचना सिर्फ 6 से 8 पंक्तियां में होनी चाहिए। 📌अपनी रचना मे #gurumasdisciple टैग लगाकर पोस्ट करें।