Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ज़िंदगी के सफ़र में कुछ बेनाम लेकिन दिल से ज

White ज़िंदगी के सफ़र में कुछ बेनाम लेकिन 
दिल से जुड़े रिश्ते भी हाथों से छूट जाते हैं ।
किसी मंज़िल पर पहुॅंचने से पहले ही 
 सफ़र के कुछ सिलसिले टूट जाते हैं ।
कभी सफ़र तो कभी रास्ते बदल जाते हैं,
तो कभी हम ही लापरवाह हो जाते हैं।
हम चाह कर भी रोक नहीं पाते कुछ लोगों को पास हमारे,
कुछ लोग ज़िंदगी में शायद कुछ वक़्त के लिए ही आते हैं।
फ़िर गुज़रे वक़्त की यादों के सिवा ....
 दिल के पास बाक़ी और कुछ भी नहीं रहता 
इक बार गुज़र चुके जो मक़ाम फ़िर लौट कर कहाॅं आते हैं??

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Zindagi  #safar  
#Waqt  #yaadein 
#nojotohindi 
#Quotes 
#25dec
White ज़िंदगी के सफ़र में कुछ बेनाम लेकिन 
दिल से जुड़े रिश्ते भी हाथों से छूट जाते हैं ।
किसी मंज़िल पर पहुॅंचने से पहले ही 
 सफ़र के कुछ सिलसिले टूट जाते हैं ।
कभी सफ़र तो कभी रास्ते बदल जाते हैं,
तो कभी हम ही लापरवाह हो जाते हैं।
हम चाह कर भी रोक नहीं पाते कुछ लोगों को पास हमारे,
कुछ लोग ज़िंदगी में शायद कुछ वक़्त के लिए ही आते हैं।
फ़िर गुज़रे वक़्त की यादों के सिवा ....
 दिल के पास बाक़ी और कुछ भी नहीं रहता 
इक बार गुज़र चुके जो मक़ाम फ़िर लौट कर कहाॅं आते हैं??

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Zindagi  #safar  
#Waqt  #yaadein 
#nojotohindi 
#Quotes 
#25dec