Nojoto: Largest Storytelling Platform

रात का अंधेरा और चांद की रोशनी दिल खाली सा और मोहब

रात का अंधेरा और चांद की रोशनी
दिल खाली सा और मोहब्बत भी अधूरी,
ख्वाइश सबकी चांद की, जमीं जैसे हो प्यासी,
एक आस है बरसात की,  जैसे प्यास हो बरसो की,
अधुरे से ख्वाब, अधुरे से हम,
खुशियां जरा नदारद सी है, दिल में भी है थोड़ा सा गम,
कोई लौटा दो वो बीते हुए पल, 
ख्वाब नहीं थे, बस जिया करते थे हम,
बोझ नहीं था किसी की चाहत का, खुद को बहुत प्यार करते थे हम,
क्यों यू पड़े हम दूसरो की चाहत में, ना जी सके, ना मर पाए,
एक ज़िंदगी ही मिली थी खुद को, वो भी अपने नाम न कर पाए। एक चाहत 💗
#theuntouchedvoice 
#yqhindi #yqpoetry #chahtein #yqlove #love #life
रात का अंधेरा और चांद की रोशनी
दिल खाली सा और मोहब्बत भी अधूरी,
ख्वाइश सबकी चांद की, जमीं जैसे हो प्यासी,
एक आस है बरसात की,  जैसे प्यास हो बरसो की,
अधुरे से ख्वाब, अधुरे से हम,
खुशियां जरा नदारद सी है, दिल में भी है थोड़ा सा गम,
कोई लौटा दो वो बीते हुए पल, 
ख्वाब नहीं थे, बस जिया करते थे हम,
बोझ नहीं था किसी की चाहत का, खुद को बहुत प्यार करते थे हम,
क्यों यू पड़े हम दूसरो की चाहत में, ना जी सके, ना मर पाए,
एक ज़िंदगी ही मिली थी खुद को, वो भी अपने नाम न कर पाए। एक चाहत 💗
#theuntouchedvoice 
#yqhindi #yqpoetry #chahtein #yqlove #love #life