Nojoto: Largest Storytelling Platform

गुज़रे हुए वक़्त की कहानी क्या ही बताएँ हम तुमको क

गुज़रे हुए वक़्त की कहानी 
क्या ही बताएँ हम तुमको 
कैसे बहता है आँख से पानी 
कैसे समझाएँ हम तुमको 
कुछ दोस्त हैं भूले बिसरे से 
बोलो वापिस क्यों पाएँ हम तुमको 
कुछ लम्हें थे जो साथ रहे सब 
उन लम्हों से मिटाएँ हम तुमको 
गुजरे हुए वक्त की कहानी 
क्या ही बताएँ हम तुमको ।
☺️👀🤞

©चंचल Mahaur स्वर' गुज़रे हुए वक़्त की कहानी 
क्या ही बताएँ हम तुमको 
कैसे बहता है आँख से पानी 
कैसे समझाएँ हम तुमको 
कुछ दोस्त हैं भूले बिसरे से 
बोलो वापिस क्यों पाएँ हम तुमको 
कुछ लम्हें थे जो साथ रहे सब 
उन लम्हों से मिटाएँ हम तुमको
गुज़रे हुए वक़्त की कहानी 
क्या ही बताएँ हम तुमको 
कैसे बहता है आँख से पानी 
कैसे समझाएँ हम तुमको 
कुछ दोस्त हैं भूले बिसरे से 
बोलो वापिस क्यों पाएँ हम तुमको 
कुछ लम्हें थे जो साथ रहे सब 
उन लम्हों से मिटाएँ हम तुमको 
गुजरे हुए वक्त की कहानी 
क्या ही बताएँ हम तुमको ।
☺️👀🤞

©चंचल Mahaur स्वर' गुज़रे हुए वक़्त की कहानी 
क्या ही बताएँ हम तुमको 
कैसे बहता है आँख से पानी 
कैसे समझाएँ हम तुमको 
कुछ दोस्त हैं भूले बिसरे से 
बोलो वापिस क्यों पाएँ हम तुमको 
कुछ लम्हें थे जो साथ रहे सब 
उन लम्हों से मिटाएँ हम तुमको