Hygiene हर कारक के हम कारण हैं, यही अटल सच्चाई है। उठो चलो अब जाग भी जाओ, इसमें ही अच्छाई है।। बहुत कमाई क्यों न कर लें, हाँथ नहीं कुछ आना है। असली पूँजी हर मानव का, रोग मुक्त हो जाना है।। सब रोगों की एक दवाई, बात सुनो मेरे बहन व भाई। भारत भी सुन्दर स्वच्छ बने, चहुँ ओर रखो साफ-सफाई।। धरती की अब हर सिखलायी, कानों में मेरे गूंजी है। स्वच्छता से स्वास्थ्य है अच्छा, यही तो असली पूँजी है। ©Sharda Rajput PLZZ like# #HealthHygiene