खुदा ने बनाया हमें अपनी बंदगी ले लिए अफसोस हम जिंदगी बर्बाद करदी अपनी दूसरों की हाथ की कठपुतली बन के । अपनी सोच अपनी समझ को बर्बाद कर दी दूसरों के बहकावे में आ कर । नागरिक थे हम पहले अपने वतन के देश के हक में आवाज उठाते थे । अब राजनीतिक पार्टियों के समर्थ हो गए कठपुतली बन बैठे उन के हाथ के ।। - Azad ताहिर #kathputali #january #nojotoenglish #nojotohindi खुदा ने बनाया हमें अपनी बंदगी ले लिए अफसोस हम जिंदगी बर्बाद करदी अपनी दूसरों की हाथ की कठपुतली बन के । अपनी सोच अपनी समझ को बर्बाद कर दी दूसरों के बहकावे में आ कर । नागरिक थे हम पहले अपने वतन के देश के हक में आवाज उठाते थे ।