चढ़ता नहीं मुझे नशा,फिर कैसे पीकर बहकुं मैं, बिना तेरी इजाजत के,कैसे तेरे दिल में रहलूं मैं। करते सदा तुम मुझे अनदेखा,तुम्हे कैसे देखूं में, सुनी नहीं सदा,फिर कैसे दिल के राज कहदुं मैं। मिली नहीं मुझे खुशियां,फिर कैसे मुस्कुरा दूं मैं, याद नहीं मुझे भूलना,फिर कैसे तुम्हें भूलाऊं मैं। मिली नहीं मुझे दवा,फिर कैसे दर्द को सहलूं मैं, मिले नहीं मुझे दुआ,फिर कैसे मैं को संभालूं मैं। छोड़कर जमाने को,बस खुद में ही खो जाऊं मैं, छोड़ दूं मोह माया को,चैन की नींद सो जाऊं मैं। JP lodhi 04Dec2020 ©J P Lodhi. #heartpain #Poetryunplugged #Nojotowriters #Negativefeelings #Nojotohindi #Nojotonews #Poetry