Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो जलियांवाला बाग था वो भारत बेबाक था मासूम थे वो

वो जलियांवाला बाग था
वो भारत बेबाक था

मासूम थे वो लोग जो मारे गए 
किसी के अपने तो किसी के प्यारे गए 

ज़ुल्म की सारी हदें पार कर दी थी डायर ने
मासूम बच्चो को भी नहीं छोड़ा था कायर ने

उस खिलखिलाते बाग को लाशो का श्मशान बना दिया 
कई घर उजाड़ दिए,  कई को वीरान बना दिया

हजारों लोगों की शहदत ने
एक हिंदुस्तान बना दिया। (२)

पांडेजी #Jalianwalabhag_massacre
वो जलियांवाला बाग था
वो भारत बेबाक था

मासूम थे वो लोग जो मारे गए 
किसी के अपने तो किसी के प्यारे गए 

ज़ुल्म की सारी हदें पार कर दी थी डायर ने
मासूम बच्चो को भी नहीं छोड़ा था कायर ने

उस खिलखिलाते बाग को लाशो का श्मशान बना दिया 
कई घर उजाड़ दिए,  कई को वीरान बना दिया

हजारों लोगों की शहदत ने
एक हिंदुस्तान बना दिया। (२)

पांडेजी #Jalianwalabhag_massacre