Nojoto: Largest Storytelling Platform

जलते हुए दीपक को अपने नीचे का अंधेरा नहीं दिखता,

जलते हुए दीपक को अपने नीचे का अंधेरा नहीं दिखता,
 फिर भी वह यूं ही नहीं बुझता।
कौन है इस दुनिया में ,जो सौ प्रतिशत सही है
 सफलता के बाद भी लोग यही कहते हैं-
 देख यह तो वही है!!!!!!
 जो यूं ही सड़कों पर फिरा करता था,
 हमारी गलियों में आने से डरा करता था,
 क्या हुआ आज बड़ा बन गया !!
पर उनके संस्कार तो वही है; 
  यूं अंधेरे से डरोगे तो कुछ बड़ा कैसे करोगे,
 वह अधेरा तुमसे नहीं रुठता
 वह दिये का साथ कभी नहीं छोड़ता!!
 जैसे तुम्हारी कमियां तुम्हारे साथ हैं ,
उनके पास तुम्हें सिखाने को एक पाठ है !
तुम बड़ा बनो छू लो आसमान को ,
याद रखना जो तुम्हारे साथ ,हर वक्त खड़ा रहा उस इंसान को!!!

 फिर कहना हमारे संस्कार वही हैं, वही औकात है,
 तू एक बार तो देख तुझमें  भी बो बात है!!! #deepak #diya #success #andera #yqdidi #yqbaba #aakankshatiwari
जलते हुए दीपक को अपने नीचे का अंधेरा नहीं दिखता,
 फिर भी वह यूं ही नहीं बुझता।
कौन है इस दुनिया में ,जो सौ प्रतिशत सही है
 सफलता के बाद भी लोग यही कहते हैं-
 देख यह तो वही है!!!!!!
 जो यूं ही सड़कों पर फिरा करता था,
 हमारी गलियों में आने से डरा करता था,
 क्या हुआ आज बड़ा बन गया !!
पर उनके संस्कार तो वही है; 
  यूं अंधेरे से डरोगे तो कुछ बड़ा कैसे करोगे,
 वह अधेरा तुमसे नहीं रुठता
 वह दिये का साथ कभी नहीं छोड़ता!!
 जैसे तुम्हारी कमियां तुम्हारे साथ हैं ,
उनके पास तुम्हें सिखाने को एक पाठ है !
तुम बड़ा बनो छू लो आसमान को ,
याद रखना जो तुम्हारे साथ ,हर वक्त खड़ा रहा उस इंसान को!!!

 फिर कहना हमारे संस्कार वही हैं, वही औकात है,
 तू एक बार तो देख तुझमें  भी बो बात है!!! #deepak #diya #success #andera #yqdidi #yqbaba #aakankshatiwari