अलविदा 'अलविदा' शब्द छोटा पर मतलब बड़ा है कैसे मैं कह दूँ कि दिल रो पड़ा है वो आँखें जो हरदम है दूँढा सभी को अब यादों में आकर वो साथ खड़ा है।। जब पहली नजर मैनें जाना था सबको अजनबियों में हूँ मैनें माना था सबको वक़्तों बेवक़्त खेल नजरें पलट गई जब अजनबियों को अपना माना था सबको।। जब भी मेरे उपर आई शामत पड़ीं खुद को मैनें पाया जो मुश्किल घड़ी रहमत खुदा की कि कुछ फरिश्ता है पाया नाम रखा जिसका मैनें चार चौकड़ी।। कुछ एक से है रिश्ता ऐसा बना जैसे सावन के बारिश में मोर झूमा रितुराज,नितीश,अनिल जैसे भाई मिले मेरे जीवन में प्यार हैं बरस घूमा ।। हो रहे हैं जुदा पर साथ रहेंगे दूर रह कर भी हम सब पास रहेंगे याद आएगी तब तु बरसना ए बादल बारिशों के बूंदो में हम साथ बरसेंगे।। ©Sandeep Sagar #collegelastday #emotional😑😢 #sagarkidiaryse #OneSeason