Nojoto: Largest Storytelling Platform

White उम्मीद नहीं है मुझे तुमसे कि तुम मुझसे वफा

White उम्मीद नहीं है मुझे तुमसे
 कि तुम मुझसे वफा करोगे
 फिर भी मांग रही हूं मैं तुमसे कुछ 
कि इस दिल को भी साथ 
अपने ले जाओ ना 
तुम दिन थक चुका है ये
 दिल धड़क धड़क कर
 तुम इसे  भी अपने साथ ले जाओ ना
 सांसों का साज है अब चुभता
 दिल की धड़कन भी है दर्द देती
 तो इनको भी  अपने साथ ले जाओ ना
 थक चुका है दिल धड़क-धड़क कर
 इसे भी थोड़ा आराम दो ना
 उम्मीद नहीं है मुझे तुमसे
 कि तुम मुझसे वफा करोगे 
हूं बेवफा मैं भी तो देखो कितनी 
बिन तुम्हारे चल रही है सांसे
 धड़क रहा है यह दिल 
इसने भी तो की है बेवफाई
 जो कहती थी जो तू ना हो तो
 एक पल भी ना सांस  चलेगी 
ना धड़के का यह दिल कभी भी
 देखा तो इन बेवफा को
 आज भी यह चल रही है 
थक चुका है दिल धड़क धड़क कर
 अब इसे भी थोड़ा आराम आए.......

©Manju Sharma 'kanti'
  #alone_quotes धड़कन

#alone_quotes धड़कन #कविता

135 Views