प्रेम को लोगों ने बहुत जटिल बना दिया है जबकि इसे सरल होना चाहिए था____ प्रेम में मैंने उससे कभी नहीं कहा कि, "मैं तुम्हारे लिए चांद तारे तोड़ लाऊंगा" मैंने हमेशा कहा, "तुम रुकों, आज मैं तुम्हारे लिए चाय बनाऊंगा" ☕❤️💯🥀 © Pooja Rai #GingerTea