Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर एक कदम पर वो मिल जाएं तो इंतज़ार किस का होगा। ह

हर एक कदम पर वो मिल जाएं तो इंतज़ार किस का होगा।
हर तरफ़ खुशियां ही खुशियां हों तो इज़हार किस का होगा।

आज भी दफ़न है वो दिल की गहराइयों में
बयां कर दें तो  गुलज़ार  किस का होगा।

सब कुछ लुटा चुके हैं उन पर ज़िंदगी
अब बता दे तू इख्तियार किस का होगा।

सब कुछ है बिकने को तैयार तिजारत में
बाज़ार ए उल्फत में खरीदार किस का होगा।

हर किसी की है शक्सियत अपनी यहां
परखना है बस किरदार किस का होगा।

©Roshan aara #nojohindi 
##nojourdu

#proposeday
हर एक कदम पर वो मिल जाएं तो इंतज़ार किस का होगा।
हर तरफ़ खुशियां ही खुशियां हों तो इज़हार किस का होगा।

आज भी दफ़न है वो दिल की गहराइयों में
बयां कर दें तो  गुलज़ार  किस का होगा।

सब कुछ लुटा चुके हैं उन पर ज़िंदगी
अब बता दे तू इख्तियार किस का होगा।

सब कुछ है बिकने को तैयार तिजारत में
बाज़ार ए उल्फत में खरीदार किस का होगा।

हर किसी की है शक्सियत अपनी यहां
परखना है बस किरदार किस का होगा।

©Roshan aara #nojohindi 
##nojourdu

#proposeday
roshanaara9951

Roshan aara

New Creator