Nojoto: Largest Storytelling Platform

शत्रु के द्वारा पिघल सकें जो हम ऐसे फौलाद नहीं। श

शत्रु के द्वारा पिघल सकें जो 
हम ऐसे फौलाद नहीं।
श्रीराम चन्द्र के वंशज हम
किसी बाबर की औलाद नहीं।।

देश भविष्य करेंगे स्वर्णिम
माँ भारती के पारस हैं।
काल से भी लड़ जाएँ हम
ऐसा कुछ हममें साहस है।
झुका सके कोई शत्रु हमें जो
यह उसकी औकात नहीं।
श्रीराम चन्द्र के वंशज हम
किसी बाबर की औलाद नहीं।।

फिर करेंगे उनको एक दुबारा
जो अगल देश के खण्ड हैं।
तूफान की दिशा बदल दें हम
ऐसे अपने भुजदण्ड हैं।।
लेंगे अधिकार झुका शत्रु को
करते कभी फरियाद नहीं।
श्रीराम चन्द्र के वंशज हम
किसी बाबर की औलाद नहीं।।

जो संकल्प लिया है हमने
उसको कर के दिखाएंगे।
गद्दार देश में भरे हुए जो
उनको मार भगाएंगे।।
निस्तेज शत्रु को कर देते हैं
सिर्फ बनाते बात नहीं।
श्रीराम चन्द्र के वंशज हम
किसी बाबर की औलाद नहीं।।

शत्रु के द्वारा पिघल सकें जो 
हम ऐसे फौलाद नहीं।
श्रीराम चन्द्र के वंशज हम
किसी बाबर की औलाद नहीं।। #ram #राम #शौर्य #कविता #गीत #song #poetry 
हम श्रीराम चन्द्र के वंशज
--------------------------------
शत्रु के द्वारा पिघल सकें जो 
हम ऐसे फौलाद नहीं।
श्रीराम चन्द्र के वंशज हम
किसी बाबर की औलाद नहीं।।
शत्रु के द्वारा पिघल सकें जो 
हम ऐसे फौलाद नहीं।
श्रीराम चन्द्र के वंशज हम
किसी बाबर की औलाद नहीं।।

देश भविष्य करेंगे स्वर्णिम
माँ भारती के पारस हैं।
काल से भी लड़ जाएँ हम
ऐसा कुछ हममें साहस है।
झुका सके कोई शत्रु हमें जो
यह उसकी औकात नहीं।
श्रीराम चन्द्र के वंशज हम
किसी बाबर की औलाद नहीं।।

फिर करेंगे उनको एक दुबारा
जो अगल देश के खण्ड हैं।
तूफान की दिशा बदल दें हम
ऐसे अपने भुजदण्ड हैं।।
लेंगे अधिकार झुका शत्रु को
करते कभी फरियाद नहीं।
श्रीराम चन्द्र के वंशज हम
किसी बाबर की औलाद नहीं।।

जो संकल्प लिया है हमने
उसको कर के दिखाएंगे।
गद्दार देश में भरे हुए जो
उनको मार भगाएंगे।।
निस्तेज शत्रु को कर देते हैं
सिर्फ बनाते बात नहीं।
श्रीराम चन्द्र के वंशज हम
किसी बाबर की औलाद नहीं।।

शत्रु के द्वारा पिघल सकें जो 
हम ऐसे फौलाद नहीं।
श्रीराम चन्द्र के वंशज हम
किसी बाबर की औलाद नहीं।। #ram #राम #शौर्य #कविता #गीत #song #poetry 
हम श्रीराम चन्द्र के वंशज
--------------------------------
शत्रु के द्वारा पिघल सकें जो 
हम ऐसे फौलाद नहीं।
श्रीराम चन्द्र के वंशज हम
किसी बाबर की औलाद नहीं।।