आज यह 9 वी दीपावली मनाई है बिना मम्मी–पापा के यार यह दीपावली यह त्यौहार बगैर मम्मी पापा के कुछ नहीं है यार आज भी याद आता है वो पापा का पटाखे लाना मम्मी के दिए जलाना निगाहें आज भी तुम्हारा इंतजार करती है तुम्हारे बिना ये दिवाली बेकार लगती है दिवाली के दिन हर जगह उत्साह निराला होता है सभी को छोड़कर बस मेरा दिन काला होता है मां मैं वादा करता हूं अगले जन्म में तुम्हारी ही कोख से आऊंगा आज नहीं बना पा रहा ढंग से दिवाली तब तुम्हारे साथ लाखों दीप जलाऊंगा papa i miss u 🥺 ©dkjaroriya dhyan mira #missyoumaa #MissYouDad #missyoudiwali