तेरी ओर आकर्षित हो, पहुंचता हूँ!छत पे। और फिर रह जाता हूँ! ये सोचकर कि, तू मेरी पकड़ से बाहर है। देखता ही रहता हूँ। होते परिवर्तन! और फिर लौट आता हूँ। वहीं जहाँ रहता हूँ। तेरे ख़यालों में! #येरंगचाहतोंके साथ #पाठकपुराण का #पंछी चाँदनी रात में चकोर बन जाता है। कभी न कभी आपने भी इस एहसास को ज़रूर जिया होगा। कल #पूर्णिमा थी तो चाँद आज भी पूरा ही निकलेगा और रात चाँदनी में नहाकर दूधिया जज़्बात बिखेरने आएगी।क्यों न हम #21_दिन_का_लॉक_डाउन के शेष दिनों का दिल से आनन्द लें। 💕😊 आओ पधारौ स्वागत है। #राजस्थान_सतर्क_है और देश मे #भीलवाड़ा_मॉडल_लागू करने की बात हो रही है।हम जल्द ही #coronavirus से मुक्त होने वाले है। आत्मविश्वास बनाये रखें 😊🙏शुभसंध्या जय श्री कृष्ण।😊🙏