कुछ ज़िंदगी है तो कुछ तमाशा है....। तेरे जाने से ये मन बहुत निराशा है....।। बैठा रहूंगा तेरी इस ग़मशदा में.....। तू आएगी लौटकर यह मुझको पता है.....।। मेरी धड़कन ए कह रही है कि तू जरूर वापस आएगी.. और इस प्यार को तो फिर से हरियाली लाएगी.. #लोटआओ #एहसास_ए_मोहब्बत