Nojoto: Largest Storytelling Platform

फलदार वृक्ष झुके रहते हैं ,ये विनम्रता का परिचायक

 फलदार वृक्ष झुके रहते हैं ,ये विनम्रता का परिचायक है,
स्वच्छ वायू और जल देती है ,वो प्रकृति भी तो दायक है,

ज़िन्दगी में यदि बाँस से बने रहे, तो उखाड़ दिए जाओगे,
एक बार घास बनकर देखो ,हर झंझावात से लड़ जाओगे,

विनम्रता  वो  गुण  है , जो हमें दुनिया में खास बनाता है,
हर तूफान से लड़ने का जज़्बा ,एक शांत मन सेे ही आता है,

विनम्रता  ही     हमें  जीवन   में   ,प्रबुद्ध  बना सकती  है,
एक   साधारण    से  मनुष्य  को भी, बुद्ध बना सकती है।।

-पूनम आत्रेय

©poonam atrey
  #विनम्रता
#मनुज