Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं नदी एक प्यासी .... मेरा कोई समंदर नहीं भरी हूँ

मैं नदी एक प्यासी ....
मेरा कोई समंदर नहीं
भरी हूँ विकारों से
पवित्रता मेरे अंदर नहीं
निकल तो पड़ी हूँ सफर पर
लेकिन मेरा नहीं कोई रहगुज़र 
आ कर सम्भाल लो #प्यारे
भटक ना जाऊँ बीच राह पर
सुनते हैं...
तुम सागर हों प्यार का
भरे हो करुणा और दया से
तो बन जाओ ना समंदर मेरे
जिस में आ कर फना हो जाऊँ
खो दूँ खुद को, मैं तुम हो जाऊँ,
समेट लो मुझे मेरी प्यास,
मेरी भटकन और मेरे विकारों 
के साथ #गोविंद....
बहने लगूँ तेरी तरफ हर पल
तुझसे मिलने की प्यास लिए
मैं नदी एक प्यासी....
मेरा तेरे सिवा कोई समंदर नहीं!! #समंदर
मैं नदी एक प्यासी ....
मेरा कोई समंदर नहीं
भरी हूँ विकारों से
पवित्रता मेरे अंदर नहीं
निकल तो पड़ी हूँ सफर पर
लेकिन मेरा नहीं कोई रहगुज़र 
आ कर सम्भाल लो #प्यारे
भटक ना जाऊँ बीच राह पर
सुनते हैं...
तुम सागर हों प्यार का
भरे हो करुणा और दया से
तो बन जाओ ना समंदर मेरे
जिस में आ कर फना हो जाऊँ
खो दूँ खुद को, मैं तुम हो जाऊँ,
समेट लो मुझे मेरी प्यास,
मेरी भटकन और मेरे विकारों 
के साथ #गोविंद....
बहने लगूँ तेरी तरफ हर पल
तुझसे मिलने की प्यास लिए
मैं नदी एक प्यासी....
मेरा तेरे सिवा कोई समंदर नहीं!! #समंदर