Nojoto: Largest Storytelling Platform

काला धन राजस्थान सरकार ने क्या योजना बनाई है काला

काला धन

राजस्थान सरकार ने क्या योजना बनाई है
काला धन खत्म हो गया है
इसको वापस लाने की साजिश रचाई है

माना कि नशा मुक्ति अच्छा कदम है
पर आप निर्माण ही बंद करवाओ
तो जाने की बात में दम है

इस कदम से फुटकर व्यापारी है परेशान
बेचने में खास लाभ नहीं
पर पकडे गए तो नुकसान

व्यापारी सोच रहा केवल पहचान वाले को दूँगा
दूसरा कोई मांगे तो बिना मतलब
पंगा क्यों लूँगा

अब 10 रुपये की चीज हो रही 20 में ब्लेक
जैसे तो सभी जगह आ गया हो प्लेग

करना जो चाहा था वही हो रहा है
अब सफेद धन वापस धूप में सो रहा है

वाह रे साहब क्या बुद्धि लगाई है
इसमें आपकी नहीं आम जनता की
हो रही खिंचाई है

                                                                                         महेंद्र बंशी मेघवंशी
काला धन

राजस्थान सरकार ने क्या योजना बनाई है
काला धन खत्म हो गया है
इसको वापस लाने की साजिश रचाई है

माना कि नशा मुक्ति अच्छा कदम है
पर आप निर्माण ही बंद करवाओ
तो जाने की बात में दम है

इस कदम से फुटकर व्यापारी है परेशान
बेचने में खास लाभ नहीं
पर पकडे गए तो नुकसान

व्यापारी सोच रहा केवल पहचान वाले को दूँगा
दूसरा कोई मांगे तो बिना मतलब
पंगा क्यों लूँगा

अब 10 रुपये की चीज हो रही 20 में ब्लेक
जैसे तो सभी जगह आ गया हो प्लेग

करना जो चाहा था वही हो रहा है
अब सफेद धन वापस धूप में सो रहा है

वाह रे साहब क्या बुद्धि लगाई है
इसमें आपकी नहीं आम जनता की
हो रही खिंचाई है

                                                                                         महेंद्र बंशी मेघवंशी