काला धन राजस्थान सरकार ने क्या योजना बनाई है काला धन खत्म हो गया है इसको वापस लाने की साजिश रचाई है माना कि नशा मुक्ति अच्छा कदम है पर आप निर्माण ही बंद करवाओ तो जाने की बात में दम है इस कदम से फुटकर व्यापारी है परेशान बेचने में खास लाभ नहीं पर पकडे गए तो नुकसान व्यापारी सोच रहा केवल पहचान वाले को दूँगा दूसरा कोई मांगे तो बिना मतलब पंगा क्यों लूँगा अब 10 रुपये की चीज हो रही 20 में ब्लेक जैसे तो सभी जगह आ गया हो प्लेग करना जो चाहा था वही हो रहा है अब सफेद धन वापस धूप में सो रहा है वाह रे साहब क्या बुद्धि लगाई है इसमें आपकी नहीं आम जनता की हो रही खिंचाई है महेंद्र बंशी मेघवंशी