Nojoto: Largest Storytelling Platform

जानलेवा है ये शौक:- आदत नहीं ये अच्छी तू इसको है प

जानलेवा है ये शौक:- आदत नहीं ये अच्छी तू इसको है पहचान लें। जानलेवा है ये बात अच्छे से तू जान लें। केसर नहीं है ये केंसर का दम है। छोड़ दें बूरी लत ये  (डॉ.श्वेता सिंह) कैसा तेरा शौक है। ऐसा शौक  भी किस काम का जो इंसान को ही खोखला कर दे। ये जो तेरा शौक है धुएं को जबरदस्ती अपने फेफड़ों के नीचे धकेलना फेफड़ों का ये बलात्कार है। जो तुझे नहीं है आता समझ। तू इतना नासमझ है कि जब समझ आयेगा तब तक ये शरीर को खोखला कर चुका होगा तेरा। तम्बाकू को जिसने गले लगाया मौत को उसी ने है अपने पास बुलाया। आओ मिलकर संकल्प उठाते है ऐसे शौक को नशा मुक्त कराते है। माना कि थोड़ी धीमी गति है तो क्या हुआ, अंजाम बड़ा ही हसीन होगा। अडिग रहकर अब वार है करना, जिसने कई घरों की खुशियों को ही छीन लिया। ऐसा भी क्या शौक जिसने कितनों की चूड़ियां है तोड़ डाली। है काम बड़ा कठिन सही पर कभी ना कभी करनी होगी इसकी पहल।(डॉ.श्वेता सिंह)@dr.shweta_singh

©Dr.Shweta Singh #stop_smoking smoke#drink#inspirational #motivational
जानलेवा है ये शौक:- आदत नहीं ये अच्छी तू इसको है पहचान लें। जानलेवा है ये बात अच्छे से तू जान लें। केसर नहीं है ये केंसर का दम है। छोड़ दें बूरी लत ये  (डॉ.श्वेता सिंह) कैसा तेरा शौक है। ऐसा शौक  भी किस काम का जो इंसान को ही खोखला कर दे। ये जो तेरा शौक है धुएं को जबरदस्ती अपने फेफड़ों के नीचे धकेलना फेफड़ों का ये बलात्कार है। जो तुझे नहीं है आता समझ। तू इतना नासमझ है कि जब समझ आयेगा तब तक ये शरीर को खोखला कर चुका होगा तेरा। तम्बाकू को जिसने गले लगाया मौत को उसी ने है अपने पास बुलाया। आओ मिलकर संकल्प उठाते है ऐसे शौक को नशा मुक्त कराते है। माना कि थोड़ी धीमी गति है तो क्या हुआ, अंजाम बड़ा ही हसीन होगा। अडिग रहकर अब वार है करना, जिसने कई घरों की खुशियों को ही छीन लिया। ऐसा भी क्या शौक जिसने कितनों की चूड़ियां है तोड़ डाली। है काम बड़ा कठिन सही पर कभी ना कभी करनी होगी इसकी पहल।(डॉ.श्वेता सिंह)@dr.shweta_singh

©Dr.Shweta Singh #stop_smoking smoke#drink#inspirational #motivational