जिंदगी के सवाल-जवाब में हम कभी-कभी इतना खो जाते हैं कि जिंदगी के असल मायने ही भूल जाते हैं, जीने की बजाय जिंदगी काटते जाते हैं, जब वक्त निकल जाता हैं तो जिंदगी जी नहीं पाये ये दुःख रह जाता हैं। ©Priya Gour सवाल-जवाब #Twowords #23June 8:34