Nojoto: Largest Storytelling Platform

-:बिहार सरकार से एक अपील:- कोरोना महामारी से पूरे

-:बिहार सरकार से एक अपील:-

कोरोना महामारी से पूरे देश मे लॉक डॉउन(कर्फ्यू) लगी है सभी से सरकार ने अपने घरों में रहकर कोरोना को भगाने और बचने की अपील की हैं।इसके लिए बिहार सरकार ने अपने जनता के लिए क्या कर रही हैं।

1. रोज कमाने खाने वालों के पूरे परिवार के लिए खाने की ब्यस्ता करे।

2. सभी बाजारों एवं गांवो में दावा का  छिड़काव अभी तक क्यों नहीं किया गया। सरकार क्या लोगों की मड़ने का इंतजार कर रही हैं।

3.घर-घर हैंडवॉश, सेनिटाइजर और मास्क बंटवाया जाए।

4.रासन कार्ड धारक हो या नही जिसको भी खाने को नही है उसे खाने की ब्यस्ता करें।

5.मिडिल क्लास एवं गरीबो के ब्यवसाय लोन का मार्च और अप्रैल महीने का ब्याज और क़िस्त माफ किया जाय।

हम कोई सरकार का खिलाफ नही कर रहे है जो हम मिडिल क्लास, एवं गरीबों और जिनका दुकान बंद है उनके मजबूरियों के बारे में सरकार को अवगत कराना चाहता हूँ। कृप्या इसे राजनीति से नहीं जोड़े

अगर मेरा पोस्ट अच्छा लगे और आपलोग इससे सहमत हो तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करे

      -अमित कुमार-
(ब्यवसाई एवं समाजसेवी)
    भेल्दी(सारण)बिहार
  मोबाइल नम्बर- 9934287555 बिहार सरकार से एक अपील
-:बिहार सरकार से एक अपील:-

कोरोना महामारी से पूरे देश मे लॉक डॉउन(कर्फ्यू) लगी है सभी से सरकार ने अपने घरों में रहकर कोरोना को भगाने और बचने की अपील की हैं।इसके लिए बिहार सरकार ने अपने जनता के लिए क्या कर रही हैं।

1. रोज कमाने खाने वालों के पूरे परिवार के लिए खाने की ब्यस्ता करे।

2. सभी बाजारों एवं गांवो में दावा का  छिड़काव अभी तक क्यों नहीं किया गया। सरकार क्या लोगों की मड़ने का इंतजार कर रही हैं।

3.घर-घर हैंडवॉश, सेनिटाइजर और मास्क बंटवाया जाए।

4.रासन कार्ड धारक हो या नही जिसको भी खाने को नही है उसे खाने की ब्यस्ता करें।

5.मिडिल क्लास एवं गरीबो के ब्यवसाय लोन का मार्च और अप्रैल महीने का ब्याज और क़िस्त माफ किया जाय।

हम कोई सरकार का खिलाफ नही कर रहे है जो हम मिडिल क्लास, एवं गरीबों और जिनका दुकान बंद है उनके मजबूरियों के बारे में सरकार को अवगत कराना चाहता हूँ। कृप्या इसे राजनीति से नहीं जोड़े

अगर मेरा पोस्ट अच्छा लगे और आपलोग इससे सहमत हो तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करे

      -अमित कुमार-
(ब्यवसाई एवं समाजसेवी)
    भेल्दी(सारण)बिहार
  मोबाइल नम्बर- 9934287555 बिहार सरकार से एक अपील
amitkumar1932

Amit Kumar

New Creator

बिहार सरकार से एक अपील #बात