Nojoto: Largest Storytelling Platform

देश के खातिर कतरा कतरा अपना लहू बहाया था सुभाष च

देश के खातिर कतरा कतरा अपना लहू   बहाया था
सुभाष चंद्र बोस ने अपना जीवन ऐसे   बिताया  था

तोप अस्लहे  बम  बारूद   को  गोरे लेकर  भागे  थे
जब  एक   हिंदुस्तानी  ने गोरों  को धूल चटाया  था

देदो हमको खून तो लिख दें नाम  सभी के  आजादी
लाल किले पे  शेर  कि  भांति  नारा यही लगाया  था

गर्म दल के  प्रमुख   बनके   हाहाकार   मचाया  था 
नेता जी ने आजादी के ख़्वाब  को  सच बनाया  था 

नमन करो सब नेता जी को जोर से बोलो अमर रहे
अपने हिर्दय में भारत को जिसने सच में बसाया था #विशेषप्रतियोगिता

   💌प्रिय लेखक एवं लेखिकाओं,
‌ कृपया अपने अद्भुत विचारों को कलमबद्ध कर अपनी लेखनी से चार चांँद लगा दें।

🎀 उपर्युक्त विषय को अपनी रचना में अवश्य सम्मिलित करें

🎀  कोई पंक्ति सीमा नहीं है
देश के खातिर कतरा कतरा अपना लहू   बहाया था
सुभाष चंद्र बोस ने अपना जीवन ऐसे   बिताया  था

तोप अस्लहे  बम  बारूद   को  गोरे लेकर  भागे  थे
जब  एक   हिंदुस्तानी  ने गोरों  को धूल चटाया  था

देदो हमको खून तो लिख दें नाम  सभी के  आजादी
लाल किले पे  शेर  कि  भांति  नारा यही लगाया  था

गर्म दल के  प्रमुख   बनके   हाहाकार   मचाया  था 
नेता जी ने आजादी के ख़्वाब  को  सच बनाया  था 

नमन करो सब नेता जी को जोर से बोलो अमर रहे
अपने हिर्दय में भारत को जिसने सच में बसाया था #विशेषप्रतियोगिता

   💌प्रिय लेखक एवं लेखिकाओं,
‌ कृपया अपने अद्भुत विचारों को कलमबद्ध कर अपनी लेखनी से चार चांँद लगा दें।

🎀 उपर्युक्त विषय को अपनी रचना में अवश्य सम्मिलित करें

🎀  कोई पंक्ति सीमा नहीं है

विशेषप्रतियोगिता 💌प्रिय लेखक एवं लेखिकाओं, ‌ कृपया अपने अद्भुत विचारों को कलमबद्ध कर अपनी लेखनी से चार चांँद लगा दें। 🎀 उपर्युक्त विषय को अपनी रचना में अवश्य सम्मिलित करें 🎀 कोई पंक्ति सीमा नहीं है