करवाचौथ का गीत ------- तुम अदाओं का मेरी अदब देखिए तुम सदाओं का मेरी सबब देखिए मेरे मन का बना मीत सजना मेरा धड़कनों का बना गीत सजना मेरा साज़ो श्रृंगार सब कुछ उसी वास्ते ख़्वाब चलने लगे सब उसी रास्ते जुड़ गया जबसे नाता ये सिंदूर का जुड़ गया जबसे नाता ये सिंदूर का मेरे जीवन की है जीत सजना मेरा ख़्वाहिशों का मेरी-2 ग़ज़ब देखिए तुम अदाओं का मेरी अदब देखिए करवाचौथ का गीत --- तुम अदाओं का मेरी अदब देखिए तुम सदाओं का मेरी सबब देखिए मेरे मन का बना मीत सजना मेरा धड़कनों का बना गीत सजना मेरा साज़ो श्रृंगार सब कुछ उसी वास्ते