"दूसरो के लिए जीने वाला व्यक्ति कभी भी निराश और परेशान नहीं होता है" असीम करुणा की मूर्ति भगवान बुद्ध ने अपने विचारों,ज्ञान व उपदेशों से संपूर्ण विश्व को धर्म,मानवता, अहिंसा और शांति का मार्ग बताया। उनके संदेश सभी को सदैव प्रेरित करते रहेंगे। #HappyBuddhaPurnima #बुद्ध_पूर्णिमा ©Kuldeep Shrivastava #HappyBuddhaPurnima #बुद्ध_पूर्णिमा