Nojoto: Largest Storytelling Platform

खेलो इण्डिया ---------------- मौका मिला सुनहरा, द

खेलो इण्डिया 
----------------
मौका मिला सुनहरा, दोनों हाथ से लेलो इण्डिया, 
देश का मान बढाना है तो जमकर खेलो इण्डिया ।।
जीतोगे तो मान मिलेगा ,हारोगे तो पैर खिंचाई,
जो भी मिलेगा, खेल का हिस्सा, झेलो इण्डिया ।।
कभी ताकत और कभी युक्तियाँ, 
कभी प्रहार, कभी गीदङ भभकियाँ ,
खेल के ही सब हिस्से है ।
जो खेले अनुशासन, त्याग, लगन से,
 खेल भावना और मानवीय मन से, 
उनके ही जीवित किस्से हैं ।।
पुष्पेन्द्र "पंकज "

©Pushpendra Pankaj
  खेलो इण्डिया

खेलो इण्डिया #Poetry

975 Views