White मैं कभी इस तरह की भाषा या शब्दों का प्रयोग नहीं करता हूँ। लेकिन ऐसे पापियों के लिए ऐसी शब्दावली ही ठीक है। अब कोई कृष्ण नहीं आएंगे, हमें स्वयं शस्त्र उठाना है। पापी और दुष्कर्मियों को,मौत के घाट उतारना है। 😡🙏🏽😡🙏🏽😡🙏🏽😡 सीता माँ का हरण करने वाला, रावण दर्दनाक मौत मरा था। पापी जरासंध को भीम ने, दो हिस्सों में तब काटा था। 😡🙏🏽😡🙏🏽😡🙏🏽😡 साथ दिया अधर्म का पितामह ने, बाणों की शैय्या पर उन्हें लेटाया था। चुप रहने वाले धृतराष्ट्र का, पूरा वंशज ही मिटाया था। 😡🙏🏽😡🙏🏽😡🙏🏽😡 धोए पांचाली ने केश लहू से, भीम ने दुशासन को फाड़ा था। नहीं बख्शा नियति ने किसी को, कर्ण दुर्योधन द्रोण भी हारा था। 😡🙏🏽😡🙏🏽😡🙏🏽😡 जब इन दुष्टो का यह हाल हुआ, तो सोचो क्या हश्र तुम्हरा होगा। छल से बच जाए नीचे अदालत में, ऊपर वाले से बच न पाएगा। 😡🙏🏽😡🙏🏽😡🙏🏽😡 रोड रोलर इन पर चलवा दो।हाथी के पैर तले कुचलवा दो। काट दो इन्हें दो हिस्सों में, इनका अस्तित्व ही मिटा दो। 😡🙏🏽😡🙏🏽😡🙏🏽😡 अलग करके शरीर से गुप्तांग,इन्हें नपुंसक तुम बना दो। वासना के प्यासे हैवानो को,बड़ी बेरहम दर्दनाक मौत दो। 😡🙏🏽😡🙏🏽😡🙏🏽😡 फिर ना सोचे दुष्कर्म करना,ऐसी इन्हे भयानक सज़ा दो। कांप उठे रूह भी इन जैसों की,दुष्कर्मियों को बम से उड़ा दो। 😡🙏🏽😡🙏🏽😡🙏🏽😡 स्वरचित एवं मौलिक रौद्र रस रचना #sumitkikalamse ✍सुमित मानधना 'गौरव', सूरत ©SumitGaurav2005 #Thinking #Stoprape #nomorerape #culprit #victim #respect_girls #RespectGirls #sumitgaurav #sumitmandhana #sumitkikalamse motivational thoughts in hindi Hinduism struggle motivational quotes in hindi best motivational thoughts motivational thoughts