चहरे बदल गए है,शक्स तो वही है, आईने बदल गए है,अक्स तो वही है, अब नजरें मिला लें तो मुस्कुराते भी नहीं, एक हम ही तो है शहर में जो युंही हाल पूछ लेते है, हम ही फीजूल है जैसे,अमन परस्त तो यही है, थहरे थहरे लोग है,जैसे शतरंज के प्यादे हो, कटेगा या काटेगा,यह तो प्यादा उठाने वाला ही जाने, अब कुछ कहते नहीं, लेकिन शक्स तो वही है, आईने बदल गए है,अक्स तो वही है ।। #shayari #deadcity #yqbaba #yqdidi #hindi #people #yqquotes #yqhindi