Nojoto: Largest Storytelling Platform

सूरज की लाली हो, चाय की प्याली हो, हवाओं में ताजगी

सूरज की लाली हो,
चाय की प्याली हो,
हवाओं में ताजगी हो,
फूलो में खुशबू हो,
चिड़ियों की चह-चआहट हो,
रिस्तो में मिठास हो,
आंगन में छाँव हो,
घर में ख़ुशहाली हो,
सुबह हो, साम हो,
नींद हो, सपने हो,
सपनोँ में आज हो,
तरक्की की फिर नई शाखायें हो
                   ✍VKB आशाएं उम्मीद की,,,,💐
सूरज की लाली हो,
चाय की प्याली हो,
हवाओं में ताजगी हो,
फूलो में खुशबू हो,
चिड़ियों की चह-चआहट हो,
रिस्तो में मिठास हो,
आंगन में छाँव हो,
घर में ख़ुशहाली हो,
सुबह हो, साम हो,
नींद हो, सपने हो,
सपनोँ में आज हो,
तरक्की की फिर नई शाखायें हो
                   ✍VKB आशाएं उम्मीद की,,,,💐