कैसे करूँ अब साकार मैं हर ख़्वाब अपने, क्या देंगे साथ अब कभी फिर मेरे भी अपने, जमाने के लोग जाने क्या कहेंगे फिर बारे में मेरे, तुम वक़्त गुजारते रहना जिंदगी का इसी भ्रम में, जैसे पता हो तुम्हे मरने के बाद भी लोग क्या कहेंगे। -SBhuPEndRA- #Motivation #loveyoujindgi #लोगक्याकहेंगे #आवाज़दिलकी #ख़्वाब