Nojoto: Largest Storytelling Platform

कलम पन्नों पर स्याही कुछ इस कदर बिखरी है, हाथों मे

कलम पन्नों पर स्याही कुछ इस कदर बिखरी है,
हाथों में मेरे कलम फिर से निखरी है.
शब्द तो बहुत है, चीज़ें बयां करने को,
ना जाने फिर हर शब्द क्यों कहानी बन जाती है.

राज गहरे है, समझ में आता है,
अब तो तेरा हर रास्ता सही मंजिल की ओर जाता है.
सच्चाई क्या है, जानना चाहते हो,
फिर क्यों हर राज में खुद को पाते हो.

गौर करके देखो, हर कहानी में एक राज है,
जो तेरा कल था, वो तेरा आज है.
कहानी नही, अब वक़त बदल गया है,
वक़्त के साथ अब हर जख़्म दब सा गया है.

कहानी स्याही से निकलकर, अब पन्नों पर ठहरी है,
पन्नों पर स्याही कुछ इस कदर बिखरी है,
हाथों में मेरे कलम फिर से निखरी है. #Quoteno3
#gehrealfaaj
https://instagram.com/gehrealfaaj23?utm_source=ig_profile_share&igshid=1mk8031aw09a3

पन्नों पर स्याही कुछ इस कदर बिखरी है,
हाथों में मेरे कलम फिर से निखरी है.
शब्द तो बहुत है, चीज़ें बयां करने को,
ना जाने फिर हर शब्द क्यों कहानी बन जाती है.
कलम पन्नों पर स्याही कुछ इस कदर बिखरी है,
हाथों में मेरे कलम फिर से निखरी है.
शब्द तो बहुत है, चीज़ें बयां करने को,
ना जाने फिर हर शब्द क्यों कहानी बन जाती है.

राज गहरे है, समझ में आता है,
अब तो तेरा हर रास्ता सही मंजिल की ओर जाता है.
सच्चाई क्या है, जानना चाहते हो,
फिर क्यों हर राज में खुद को पाते हो.

गौर करके देखो, हर कहानी में एक राज है,
जो तेरा कल था, वो तेरा आज है.
कहानी नही, अब वक़त बदल गया है,
वक़्त के साथ अब हर जख़्म दब सा गया है.

कहानी स्याही से निकलकर, अब पन्नों पर ठहरी है,
पन्नों पर स्याही कुछ इस कदर बिखरी है,
हाथों में मेरे कलम फिर से निखरी है. #Quoteno3
#gehrealfaaj
https://instagram.com/gehrealfaaj23?utm_source=ig_profile_share&igshid=1mk8031aw09a3

पन्नों पर स्याही कुछ इस कदर बिखरी है,
हाथों में मेरे कलम फिर से निखरी है.
शब्द तो बहुत है, चीज़ें बयां करने को,
ना जाने फिर हर शब्द क्यों कहानी बन जाती है.

#Quoteno3 #gehrealfaaj https://instagram.com/gehrealfaaj23?utm_source=ig_profile_share&igshid=1mk8031aw09a3 पन्नों पर स्याही कुछ इस कदर बिखरी है, हाथों में मेरे कलम फिर से निखरी है. शब्द तो बहुत है, चीज़ें बयां करने को, ना जाने फिर हर शब्द क्यों कहानी बन जाती है.