मैं अपनी मौत से पहले चाहता हूँ एक बार फिर से बच्चा हो जाना बचपन की शरारतों को फिर से दोहराना मैं अपनी मौत से पहले चाहता हूँ सब कुछ भूल जाना चाहता हूं इन तमाम रिश्तों से निजात पाना मैं अपनी मौत से पहले चाहता हूं इन सबसे कहीं दूर चले जाना ना मुड़ कर देखना ना वापस लौट कर आना मैं अपनी मौत से पहले चाहता हूँ अपने अन्दर सुलगती इस आग को बुझाना चाहता हूँ अनन्त में विलीन हो जाना ©Gireesh Jat #BeforeDeath A G Birajdar #मरजानो_मनोजियो (The GamePlanner)