अगर हों फुर्सत जरा सी तुम्हें... तो एक नज़र उन पलकों पे भी डालना जो तेरी फुर्सत के लिए.... झपकना बन्द कर दी है। और हाँ अगर हों फुर्सत तो एक नज़र उस चेहरे पर भी डालना जो तेरे इंतज़ार की फुर्सत में कई लम्हा वक़्त - बेवक़्त गुज़ारे बैठी हैं। Nishu Maurya... #kaid ek awaz..... #furshat #kaidEkAwaz #lightindark