तुम्हारी तस्वीर छिपा रखी है, दिल के एक कोने में, और किताबों के पन्नों में, जब तुम्हारी याद में आंसू बहने लगते है, तो तुम्हारी उन्हीं तस्वीरों से ढेरों शिकायतें करते है, और जब मन भर जाता है, तो सिसकियां लेते हुए, उसी तस्वीर को सीने से लगाए सो जाते है.... ©Mukesh Kumar Jha #tasveer #Pyaar❤️ #मन_की_बात #अनकहे_अल्फ़ाज