मेरे घर के करवा चौथ की ख़ुशी वो तय करके निकला ही हैं। और उसके घर की ईद का जश्न भी वो तय कर आया। सुना हैं....... शरद पूर्णिमा की खीर और दिवाली की मिठाई भी वो ही तय कर रहा हैं। बधाई हो चाँद!!!! आसमां में रहते हुए भी तुझमें धरती चलाने का हुनर आ गया हैं। #मोनिका वर्मा #अनकहे_अल्फ़ाज़ 💖✍️