Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे घर के करवा चौथ की ख़ुशी वो तय करके निकला ही है

मेरे घर के करवा चौथ की ख़ुशी वो तय करके निकला ही हैं।
और उसके घर की ईद का जश्न भी वो तय कर आया।
सुना हैं.......
शरद पूर्णिमा की खीर और दिवाली की मिठाई भी वो ही तय कर रहा हैं।
बधाई हो चाँद!!!!
आसमां में रहते हुए भी तुझमें धरती चलाने का हुनर आ गया हैं।
                                                   #मोनिका वर्मा #अनकहे_अल्फ़ाज़
💖✍️
मेरे घर के करवा चौथ की ख़ुशी वो तय करके निकला ही हैं।
और उसके घर की ईद का जश्न भी वो तय कर आया।
सुना हैं.......
शरद पूर्णिमा की खीर और दिवाली की मिठाई भी वो ही तय कर रहा हैं।
बधाई हो चाँद!!!!
आसमां में रहते हुए भी तुझमें धरती चलाने का हुनर आ गया हैं।
                                                   #मोनिका वर्मा #अनकहे_अल्फ़ाज़
💖✍️
krishnagopalverm6631

Monika verma

Silver Star
Growing Creator