नफरत की आग नफरत की आग है ये सब कुछ मिटा देगी... सुखे हुए ज़ख्मो को फिर जगा देगी ।। जीना है अमन-ओ-चैन से तो तक़सीम कर मोहब्बत... के ये ठण्डक मोहब्बत की देहेकते शोले बुझा देगी रखा है क्या बेफाइदा खून ख़राबे में।। हैवनियत ये नस्ले आदम को मिटा देगी।।। रंग रूप,ज़ात बिरादरी के वाहियाद फ़र्क मुलक,शेहर ही नही तेरा घर भी जला देगी ।। नफरत जो करोगे तो नफरत ही पोओगे... जैसी करोगे करनी वैसा सिला देगी।। मेरा मज़हब सिखाता है इंसानियत का सबक।।। इंसानियत जिन्दगी को जन्नत बना देगी #NafratkiAag #Nojotoshayri #Nojotohindi #Nojotonews