वक्त ना कभी ठहरा था, ना कभी ठहरा है, ना कभी ठहरेगा तुझे ही उठना पड़ेगा गर तू वक्त की मार से गिर गया कोई नही आयेगा तुझे उठाने तुझे फिर से उठना है, और इस वक्त को अपना बनाना है... ताकि आने वाले वक्त में तेरे किस्से हर शख़्स की ज़ुबाँ पर हो ... #strenght #confidence #nojoto