Nojoto: Largest Storytelling Platform

धरा की गोद में खिलता यह भारत देश मेरा है। यह है भ

धरा की गोद में खिलता यह भारत देश मेरा है।
 यह है भूमि पावन ,यह वीरों का बसेरा है ।
जैसे चीर के मोती समंदर से निकलता है।
 जिसका मोल ना होगा वह भारत देश मेरा है ।
मैं वह फौजी हूं जिसने कफन सजाया है।
 कि मैं वह बेटा हूं जिसने माटी से कर्ज उठाया है।
 कि मैं वह फौजी हूं जो कर्ज अदा करने पर जब आया है।
 हनुमान जी के जैसे सीना चीर दिखाया है।
 मैं राम भूमि का वानर हूं मगर मगरों से नहीं डरता ।
मौत तो मेरी दुल्हन है सुन लो वतन वालो।
 मैं मेरी दुल्हन का आलिंगन करने से नहीं डरता।
 तेरी बहादुरी की कीमत तो बस मेरी एक दहाड़ है।
 तेरा तो सीना 56 इंच का होगा ,।
मगर मेरी भुजाओं में पहाड़ है।
 सांसों की माला चाहे बिखरे मनकों मनकों में ।
झुकेगा ना मिट्टी का तिनका भी दुश्मन के कदमों में।।

©Mr 1416 #army #saheed #kurbani #4April #mr1416 #salam #SaluteEveryArmyMan #salute #salutetoindianarmy 

#IndianArmy  POOJA UDESHI Astha Raj Dhiren flopStar SHAIK DANISH AHMED @Neeraj $
धरा की गोद में खिलता यह भारत देश मेरा है।
 यह है भूमि पावन ,यह वीरों का बसेरा है ।
जैसे चीर के मोती समंदर से निकलता है।
 जिसका मोल ना होगा वह भारत देश मेरा है ।
मैं वह फौजी हूं जिसने कफन सजाया है।
 कि मैं वह बेटा हूं जिसने माटी से कर्ज उठाया है।
 कि मैं वह फौजी हूं जो कर्ज अदा करने पर जब आया है।
 हनुमान जी के जैसे सीना चीर दिखाया है।
 मैं राम भूमि का वानर हूं मगर मगरों से नहीं डरता ।
मौत तो मेरी दुल्हन है सुन लो वतन वालो।
 मैं मेरी दुल्हन का आलिंगन करने से नहीं डरता।
 तेरी बहादुरी की कीमत तो बस मेरी एक दहाड़ है।
 तेरा तो सीना 56 इंच का होगा ,।
मगर मेरी भुजाओं में पहाड़ है।
 सांसों की माला चाहे बिखरे मनकों मनकों में ।
झुकेगा ना मिट्टी का तिनका भी दुश्मन के कदमों में।।

©Mr 1416 #army #saheed #kurbani #4April #mr1416 #salam #SaluteEveryArmyMan #salute #salutetoindianarmy 

#IndianArmy  POOJA UDESHI Astha Raj Dhiren flopStar SHAIK DANISH AHMED @Neeraj $