Maa माँ इस प्यारे से शब्द का कोई अर्थ ही नहीं है, ऐसी कोई शब्द ही नहीं जो इस शब्द को लब्जो से बयान किया जा सके, भले ही इस शब्द का कोई अर्थ नहीं है , लेकिन इसके पीछे छुपी हुयी वो ममता है, वो प्यार है,और कुछ कहे बिना सब कुछ जान जाना, वो अदृश्य शक्ति है, जो अपने आप मे बहुत कुछ बयान करती है। अगर सिर्फ माँ शब्द को धयान से देखे ( म):- मतलब एक ऐसी ममता जो उसके बच्चों के हमेशा साथ रहती है, माँ शब्द में लगी बड़ा ( ा की मात्रा ) :-जिसका मतलब की उसका दर्जा हमेशा ऊपर रहेगा, मतलब की बड़ा रहेगा, ऊपर से लगी ( चंद्र बिंदु की मात्रा ) :- जिसका मतलब है ऐसी ठंडी छाव जब उसका बच्चा किसी मुश्किलो में फसा हो और तब वही बच्चा जाकर वह अपनी माँ के गोद मे जाकर अपना सर उनके कंधे पर रखे, और उस ठंडी छाव का अहसास हो, और साथ में ये भी सुनाये दे - अरे! कोई बात नहीं ज़िन्दगी में उतार चढाव होती, आज नहीं तो कल जीत मिल ही जाएगी, मुझे बस इस बात की खुशी है किं तूने कोशिश करी तो मेरे बेटे ,ये होती है माँ 😊 ©Aditya Shrivastav #maa😊♥️