Nojoto: Largest Storytelling Platform

बड़ा विशिष्ट व अद्भुत जिस्म औरत का स्पर्श का क्या

बड़ा विशिष्ट व अद्भुत जिस्म औरत का 
स्पर्श का क्या सटीक अनुमान लगाता है
गर हो परिचित तो सूरजमुखी सा खिल जाये
हो अनजान तो लाजवंती के पत्तों सा सिकुड़ जाता है !

प्रकृति खुद को जिस सांचे में एक मूर्त रूप दे
वो प्रतिरूप एक नारी का तन कहलाता है
प्रेम से स्वयं की हर परत न्यौछावर करने को सहमत
फिर क्यों दुर्भावना से कोई वो कोमल हृदय सहलाता है !

उस जिस्म को बड़ा दुर्लभ वो विशुद्ध कामुक स्पर्श 
जो इक कली को महकता गुलाब बनाता है
वैसे तो युगों से सेज पर उलझती रही हैं दो शमशीरें
मगर वो निरा आलिंगन कहां, जहां वो जिस्म पूर्णत्व पाता है ! एक ऐसे संवेदनशील विषय पर लिखने का प्रयास किया है जहां अगर एक शब्द अथवा एक मात्रा भी ऊपर नीचे हो तो भावों की पवित्रता क्षीण हो जाये ! 
हम अपनी कोशिश में सफल रहे या नहीं ये फैसला आप करेंगे.. कोई त्रुटि हो तो हम क्षमा याचक है ! 🙏😊

निरा - एकमात्र

#कविताएँज़िंदारहतीहैं 
#औरत_का_विशुद्ध_प्रेम 
#बेमेल_मिलन
बड़ा विशिष्ट व अद्भुत जिस्म औरत का 
स्पर्श का क्या सटीक अनुमान लगाता है
गर हो परिचित तो सूरजमुखी सा खिल जाये
हो अनजान तो लाजवंती के पत्तों सा सिकुड़ जाता है !

प्रकृति खुद को जिस सांचे में एक मूर्त रूप दे
वो प्रतिरूप एक नारी का तन कहलाता है
प्रेम से स्वयं की हर परत न्यौछावर करने को सहमत
फिर क्यों दुर्भावना से कोई वो कोमल हृदय सहलाता है !

उस जिस्म को बड़ा दुर्लभ वो विशुद्ध कामुक स्पर्श 
जो इक कली को महकता गुलाब बनाता है
वैसे तो युगों से सेज पर उलझती रही हैं दो शमशीरें
मगर वो निरा आलिंगन कहां, जहां वो जिस्म पूर्णत्व पाता है ! एक ऐसे संवेदनशील विषय पर लिखने का प्रयास किया है जहां अगर एक शब्द अथवा एक मात्रा भी ऊपर नीचे हो तो भावों की पवित्रता क्षीण हो जाये ! 
हम अपनी कोशिश में सफल रहे या नहीं ये फैसला आप करेंगे.. कोई त्रुटि हो तो हम क्षमा याचक है ! 🙏😊

निरा - एकमात्र

#कविताएँज़िंदारहतीहैं 
#औरत_का_विशुद्ध_प्रेम 
#बेमेल_मिलन