मुझे नही आता ये रिश्ते निभाना, नही आता हर किसी को मनाना, नही आता बिखरे दोस्तों को वापस बुलाना, कैसे कह दु की याद नही आती, कैसे कह दु की सब ठीक है, किसी के रूठ जाने से, मुझे मनाना नही आता, किसी के दूर जाने से, पास बुलाना नही आता, सब छूट गए है, वो रिश्ते भी, जिसे बहुत खुशनसीबी समझती थी, सब बिखर स गया है, कुछ पीछे ही रह गया है, तकलीफ होती है,याद भी आती है लेकिन.. मुझे नही आता रिश्ते निभाना बस नही आता। बिखरे दोस्तों को वापस बुलाना। #कुछ #शब्द #नही #है